Home Remedies For Dengue Treatment – डेंगू से बचाव के लिए आसान उपाय

डेंगू जिसे हड्डी तोड़ बुखार भी कहते हैं, इसके मामले इन दिनों तेजी से बढ़ रहे हैं। डेंगू एडेस एजिप्टी नामक मादा मच्छर के काटने से फैलता है और अनदेखी के कारण जानलेवा साबित हो सकता है। ऐसे में उपचार से बेहतर बचाव का विकल्प है। जानिए, डेंगू के मच्छरों से बचाव के लिए कौन से उपाय मददगार हो सकते हैं।

डेंगू का मच्छर दिन में ही काटते हैं। घर में व आसपास जमा पानी इनकी उत्पत्ति का सबसे प्रमुख कारण हैं। कूलर, गमले आदि में पानी जमा न रहने दें जिससे इन मच्छरों का रिस्क न हो। मॉस्किटो रिपेलेंट का इस्तेमाल न केवल रात में करें बल्कि दिन में भी करें।

अपनी खिड़की या दरवाजे के पास तुलसी का पैधा लगाएं। यह प्राकृतिक तौर पर रिपेलेंट का काम करता है जिससे इस संक्रमण की आशंका घटती है। कमरे में रोज 15 से 20 मिनट तक कपूर रखकर सारे दरवाजे-खिड़की बंद कर लें जिससे मच्छर कमरे में नहीं रहेंगे। कपूर भी प्राकृतिक रिपेलेंट का काम करता है।घर में मच्छर अ‌गर अधिक लगते हैं तो सोने के लिए मच्छरदानी का इस्तेमाल जरूर करें।

Check Also

HOMEMADE REMEDIES FOR WEATHER INFLUENZA (FLU) । वात श्लैष्मिक ज्वर (फ्लू) के घरेलू उपचार के बारे में जानिए

HOMEMADE REMEDIES FOR WEATHER INFLUENZA (FLU) :- स्वाइन इंफ्लुएंजा को स्वाइन फ्लू के नाम से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *