आप पूजा के साथ-साथ उपवास भी रखेंगे। मगर यह तभी आपकी सेहत के लिए सही होगा, जब आपकी डाइट सही हो। अन्यथा बढ़ती गर्मी और उस पर उपवास आपकी सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। अक्सर उपवास में देशी घी और फैटी डाइट का हम इतना अधिक सेवन करते हैं कि व्रत फायदे के बजाय नुकसान की वजह हो सकता है।अगर व्रत करते समय कुछ बातों का ध्यान रखेंगे, तो पूरे नौ दिन आप फिट रहकर मां की पूजा पूरी एनर्जी के साथ कर सकेंगे।व्रत में हमेशा घर की बनी चीजों को ही खाएं। बाहर की तली भूनी चीजों या व्रत वाली स्पेशल थाली से परहेज करें तो ही अच्छा रहेगा आपके लिए।
डिहाइड्रेशन ना हो, इसके लिए तरल पदार्थों का अधिक-से-अधिक सेवन करें। इससे ताजगी और स्फूर्ति बनी रहेगी। दूध का सेवन व्रत में जरूर करें। दूध से बनी चीजें पनीर, दही आदि ज्यादा-से-ज्यादा खाएं।सेब, अनार, संतरा, केला आदि फलों को आहार में शामिल करें। एक साथ ढेर सारा पानी पीने के बजाय, थोड़े-थोड़े अंतराल पर ही पानी पिएं। व्रत में सिंघाड़ा और उसके आटे से बनी चीजों को खाएं। पूरी ऊर्जा मिलेगी।संभव हो तो घर में ही निकाले हुए जूस पिएं। जूस से आप पूरे दिन तरोताजा महसूस करेंगे। रात में बादाम और किशमिश को भिगो दें और फिर दिन में इनका सेवन करें। इनके सेवन से शरीर को मिनरल्स की प्राप्ति होती हैं।
व्रत में अपच और कब्ज की भी शिकायत हो सकती हैं। इस दौरान फाइबर फूड्स का इस्तेमाल करना भी लाभकारी होता है। फाइबर फूड्स का मतलब खीरा, चीकू, संतरा, छाछ और रेशेदार फलों का इस्तेमाल कर सकते हैं।नारियल पानी का सेवन भी आप व्रत के दौरान कर सकते हैं।कुट्टू के आटे से इडली और सांवा राइस का डोसा बनाकर भी खा सकते हैं। इसके अतिरिक्त लौकी और खीरे का रायता भी अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।