यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टोल के स्कूल ऑफ एक्सपेरिमेंटल साइकोलॉजी के शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में माना है कि एक ग्लास वाइन के सेवन से व्यक्ति अधिक आकर्षक दिखता है।हालांकि इस शोध में यह भी माना गया है कि एक ग्लास वाइन से अधिक मात्रा में अल्कोहल का सेवन करने पर यह प्रभाव नहीं रहता बल्कि सेहत को नुकसान पहुंचता है।शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में माना कि एक ग्लास वाइन पीने से न केवल स्ट्रेस दूर होता है और मूड बेहतर होता है बल्कि चेहरे पर प्राकृतिक ब्लश उभरता है।
शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन के आधार पर माना है कि एक ग्लास वाइन के सेवन से मांसपेशियों का तनाव कम होता है। इस कारण चेहरे की मांसपेशियां तनावमुक्त होती हैं और चेहरा ब्लश अधिक करता है।शोधकर्ता प्रोफेसर मार्कस मुनाफो ने एल्कोहल का संतुलित तौर पर सेवन करने वाले पुरुषों और महिलाओं पर परीक्षण करके यह निष्कर्ष निकाला है। उनका मानना है कि 250 से 500 मिलीलीटर वाइन का सेवन इस मामले में उपयुक्त हो सकता है।
हालांकि शोधकर्ताओं ने यह भी माना है कि वाइन उसी स्थिति में फायदेमंद है जब इसका सेवन संतुलित मात्रा में हो अन्यथा यह कई रोगों का निमंत्रण हो सकती है