कोई गाना सुनने के बाद कई दिन और हफ्ते तक आपके दिमाग और जुबान पर चढ़ा रहता है उसे ईयर वर्म कहते है। अगर आप इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो च्युइंगम इसमें आपकी मदद कर सकता है।ये दावा है यूनिवर्सिटी आफ रीडिंग के शोधकर्ता फिल बियामेन का। उनका कहना है कि अगर आप चिड़चिड़ाहट से परेशान है या कोई धुन या संगीत हफ्तों तक आपके दिमाग और जुबान पर चढ़ी है और परेशान कर रही है तो च्युइंगम चबाना आपको मददगार साबित हो सकता है। ऐसा करने से आप उसके बारे में कम सोचेंगे।
98 लोगों पर शोध करने के दौरान डेविड गुयेटा और मारुन फाइव के गानों को सुनाया गया। इस दौरान कुछ लोगों को च्युइंगम खिलाई गई और कुछ लोगों को नहीं।इसके बाद ये पाया गया कि च्युइंगम खाने वाले कुछ हद तक गाने को याद रखने में दिक्कत महसूस कर रहे हैं और साथ ही पहले से कम सोच रहे हैं। यह शोध पहले ईयर वर्म पर च्युइंगम के प्रभावों को जानने के लिए किया गया पर नतीजा यह आया कि ये ना सिर्फ ईयर वर्म से छुटकारा पाने बल्कि अनचाहे ख्यालों से भी निजात दिला सकता है।