क्या परमेश्वर का अस्तित्व है? क्या परमेश्वर के अस्तित्व का कोई प्रमाण है?

आवश्यकता है (रोमियों 3:13; 6:23)। यदि परमेश्वर का अस्तित्व है, तो फिर हम उसके प्रति अपने कार्यों के प्रति जवाबदेह हैं। अगर परमेश्वर का अस्तित्व नहीं है, तो फिर हम जो चाहे वह इस बात की परवाह न करते हुए कर सकते हैं कि परमेश्वर हमारा न्याय करेगा। इस लिए ही उन लोगों में से बहुत से जो परमेश्वर के अस्तित्व का इन्कार कर देते हैं प्राकृतिक विकासवाद के सिद्धान्त में शक्ति के साथ विश्वास करते हुए चिपके रहते हैं – यह उन्हें एक सृष्टिकर्ता परमेश्वर में विश्वास करने के बदले में एक विकल्प देता है। परमेश्वर है और आखिरकार सब जानते हैं कि परमेश्वर है। पूर्ण तथ्य यह है कि कुछ लोग उसके अस्तित्व को असिद्ध करने का इतनी उदण्डतापूर्वक प्रयास करते हैं कि यह स्वयं में उसके अस्तित्व के होने के प्रति एक दलील बन जाता है।

हम कैसे जानते हैं कि परमेश्वर का अस्तित्व हैॽ मसीही विश्वासी होने के नाते, हम जानते हैं कि परमेश्वर का अस्तित्व है क्योंकि हम प्रतिदिन उससे बातें करते हैं। हम उसे ऊँची आवाज में हमसे बोलते हुए नहीं सुनते हैं, परन्तु हमें उसकी उपस्थिति का बोध होता है, हम उसकी अगुवाई महसूस करते हैं, हम उसके प्रेम को जानते हैं, हम उसके अनुग्रह के अभिलाषी होते हैं। हमारे जीवनों में ऐसी घटनायें घटित हो चुकी हैं जिनकी व्याख्या परमेश्वर के अतिरिक्त और कोई नहीं दे सकता है। परमेश्वर ने हमें बहुत ही अधिक आश्चर्यजनक रूप से बचाया है और हमारे जीवन को ऐसे परिवर्तित किया है कि हम उसके अस्तित्व को पहचानने और उसकी स्तुति करने के अतिरिक्त और कुछ नहीं कर सकते हैं। इनमें से कोई भी दलील अपने आप में किसी को भी प्रेरित नहीं कर सकती जो इस बात को पहचानने से इन्कार करते हैं जो कि पहली से इतनी स्पष्ट हैं। अन्त में, परमेश्वर का अस्तित्व विश्वास के द्वारा स्वीकार किया जाना चाहिये (इब्रानियों 11:6)। परमेश्वर पर विश्वास अंधेरे में अंधी उड़ान नहीं है; यह एक अच्छी-तरह से रोशन कमरे में सुरक्षित कदम है जहाँ पहले से ही अधिकांश लोगों का बहुमत खड़ा हुआ है।

Check Also

Church Made of Bones Prague । 40000 लोगो की हड्डियों से सजे चर्च के बारें में जाने

Church Made of Bones Prague : चर्च को पूजा का स्थल माना जाता है, लोग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *