बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की आने वाली फिल्म ‘गब्बर इज बैक’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. एक बार फिर ये खिलाड़ी जबरदस्त एक्शन में पर्दे पर नजर आने वाला है. इस फिल्म में अक्षय कुमार हैं तो विलेन लेकिन वे हीरो का काम करते हैं जैसा कि इस फिल्म के पोस्टर पर भी लिखा गया था- ‘नाम विलेन का काम हीरो का’.
फिल्म में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया गया है. इस फिल्म के टैगलाइन है ”अब करप्शन की उल्टी गिनती शुरू”.
गब्बर इज बैक 2002 में आई तमिल फिल्म रमना की हिन्दी रीमेक है. फिल्म में अक्षय कुमार समेत श्रुति हसन, सोनू सूद, प्रकाश राज मुख्य किरदारों में हैं. जबकि करीना कपूर औऱ चित्रागंदा सिंह कैमियो करती दिखेंगी.
यह फिल्म सिनेमाघरों में एक मई को रिलीज होगी.