एकता कपूर का सीरियल ‘जोधा अकबर’ बंद होने की कगार पर पहुंच गया है। ‘जोधा अकबर’ के कंटेंट पर विवाद होने के बावजूद, इस सीरियल को शुरुआत काफी बेहतरीन मिली। लेकिन बताया जा रहा है कि अब इस सीरियल की टीआरपी बहुत नीचे आ गई है। इसलिए अब एकता कपूर ने इसे बंद करने का फैसला कर लिया है।
सूत्रों की मानें तो ‘जोधा अकबर’ का आखिरी एपिसोड 26 जून को एयर होगा। इसके बाद सीरियल को ऑफ एयर कर दिया जाएगा। इस ऐतिहासिक सीरियल में रजत टोकस, अकबर और परिधि शर्मा, जोधा के किरदार में हैं। ऐतिहासिक होने की वजह से इस सीरियल का बजट भी बहुत ज्यादा है। ऐसे में बहुत कम टीआरपी के साथ इस सीरियल को खींचना फायदे का सौदा नहीं है।
बता दें कि जोधा-अकबर की कहानी से लेकर सलीम-अनारकली की प्रेम कहानी तक इस सीरियल के कंटेंट में काफी बदलाव देखने को मिले। इस पर कई लोगों ने आपत्ति जताई। राजस्थान की श्री राजपूत करणी सेना ने इसका काफी विरोध किया।