प्रमुख कलाकार- सनी लियोन, राम कपूर, एवलीन शर्मा।
डायरेक्टर- देवांग ढोलकिया
स्टार: 1
फिल्म ‘कुछ कुछ लोचा है’ में बहुत लोचे हैं। दरअसल, यह फिल्म से ज्यादा एक अधेड़ उम्र के आदमी की फैंटेसी लगती है। लेखक और निर्देशक देवांग ढो़लकिया ने फिल्म के पहले ही सीन में सनी लियोन को कम कपड़ों में दिखाकर यह बता दिया है कि आगे होने क्या वाला है।सनी लियोन पॉर्न स्टार रही हैं, शायद ये बात निर्देशक के दिमाग में फिल्म बनाते समय हमेशा घूमती रही।
राम कपूर ने फिल्म में प्रवीण पटेल का किरदार निभाया है। 45 वर्षीय पटेल मलेशिया में एक पुराने स्टोर का मालिक है। उसका एक बेटा है। पटेल और उसके दोस्त पार्क, जिम आदि स्थानों पर जवां महिलाओं को देखते रहते हैं। इस बीच पटेल की मुलाकात होती है बॉलीवुड सुपर स्टार शनाया (सनी लियोन) से। वो वेलेन्टाइन डे पर उसके साथ डेट फिक्स करता है। इसी के साथ फिल्म में एक और प्रेम कहानी चल रही होती है। वो है पटेल के बेटे जिगर की। उसकी गर्लफ्रेंड बनी है नैना (एवलीन शर्मा)।
डायरेक्टर का काम बताता है कि उन्होंने सी ग्रेड फिल्मों से सीखा है कि पानी में भीगी हुई हीरोइन हॉट लगती है। शायद इसलिए हर दूसरे सीन में सनी आपको स्विमिंग पूल में दिखती है। हर दूसरे-तीसरे सीन में सनी की क्लेवेज दिखाई जाती है। और तो और फिल्म में एक गाना भी है जो स्विमिंग पूल को समर्पित है।
यह निराशाजनक है कि एडल्ट कॉमेडी का कंसेप्ट भी बहुत सीमित हो चला है। फिल्म में सनी लियोन के इर्द-गिर्द कुछ मर्द होते हैं जो उसे पाने की इच्छा रखते हैं। ऐसा लगता है कि आलसी फिल्ममेकर ने यह बहाना ही बना लिया है कि फिल्म में सनी है तो बाकी सब अपने आप हो जाएगा।
एक आश्चर्य जरूर है कि रामकपूर किस तरह की फिल्में चुन रहे हैं। वो ऐसा क्यों कर रहे हैं। यदि सनी लियोन आपकी फैंटेसी का हिस्सा नहीं है तो फिल्म को नजर अंदाज करना ही बेहतर है।
अवधि: 2 घंटे 23 मिनट