संगीतकार जेम्स होर्नर की विमान दुर्घटना में मौत

Composer-James-Horner

ऑस्कर विजेता और ‘टाइटैनिक’, ‘ब्रैवहार्ट’, और ‘अवतार’ जैसी हिट हॉलीवुड फिल्मों में संगीत देने वाले 61 वर्षीय संगीतकार जेम्स होर्नर की विमान दुर्घटना में मौत हो गई।सोमवार को हादसे के वक्त होर्नर खुद विमान उड़ा रहे थे जो सांता बारबरा के उत्तरी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। उनकी मौत की पुष्टि बाद में उनकी सहायक सिल्विया पैट्रीक्जा ने फेसबुक पर की।पैट्रीक्जा ने लिखा ‘‘हमने एक बड़े दिल वाले और अविश्वसनीय प्रतिभा से भरपूर एक अद्भुत इंसान को खो दिया है।’’ होर्नर ने जेम्स कैमरन की ‘टाइटेनिक’ में अपने संगीत के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल संगीत और सेलिन डियन द्वारा गाए गए प्रसिद्ध गाने ‘माई हार्ट विल गो ऑन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का ऑस्कर पुरस्कार जीता था। उन्होंने सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का पुरस्कार गीतकार विल जेनिंग्स के साथ साझा किया था।

उन्होंने कैमरन की दो और फिल्मों ‘एलियंस’ और ‘अवतार’ में भी संगीत दिया था और खबरों के अनुसार वह ‘अवतार’ के सीक्वल पर भी काम कर रहे थे। गायिका सेलिन डिअन ने होर्नर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘‘रेने (पति) और मैं जेम्स होर्नर के असमय निधन से बहुत दुखी हैं। वह एक महान संगीतकार के रूप में हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। जेम्स ने मेरे करियर में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी। हमें उनकी कमी खलेगी।हम उनके परिवार और मित्रों के लिए अपने गहरी संवेदनाएं जाहिर करते हैं।’’ ‘द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल’ के लिए ऑस्कर जीतने वाले संगीतकार एलेक्जेंड्र देसप्लाट ने कहा, ‘‘जेम्स होर्नर के हादसे के बारे में जानना सभी संगीतकारों के लिए दुख की बात है। हमने अपने सबसे प्रतिभाशाली और सम्मानित सहकर्मियों में से एक को खो दिया। उनका संगीत हमेशा बना रहेगा।’’अभिनेता रसेल क्रो ने अपनी फिल्म ‘अ ब्यूटीफुल माइंड’ के संगीतकार को श्रद्धांजलि देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘‘जेम्स होर्नर के परिवार, प्रियजनों और दोस्तों के लिए मेरी गहरी संवेदनाएं।

 

Check Also

हॉलीवुड अभिनेता रयान ग्रांथम को अपनी मां की हत्या के लिए सुनाई गयी 14 साल उम्रकैद की सजा

हॉलीवुड अभिनेता रयान ग्रांथम को अपनी मां की हत्या के लिए 14 साल की उम्रकैद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *