जस्टिन बीबर ने मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 21 गानों पर परफॉर्म किया। इस दौरान उन्होंने कहा इंडियन सबसे ज्यादा कूल हैं और ये एक शानदार रात थी। बता दें कि बीबर की परफॉर्मेंस को देखने के लिए कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज पहुंची थीं। वर्ल्ड टूर के तहत जस्टिन अपनी एल्बम पर्पज को प्रमोट करने के लिए निकले हैं। बीबर के इवेंट को व्हाइट फॉक्स इंडिया ने प्रमोट किया।
शो की होस्ट ‘हैरी पॉटर’ की एक्ट्रेस एलारिका जॉनसन थीं। जस्टिन ने एल्बम ‘पर्पज’ के अलावा ‘सॉरी’, ‘व्हाट डू यू मीन’, ‘लाइफ इज वर्थ लिविंग’, ‘बेबी’, ‘लेट मी लव यू’, ‘चिल्ड्रन’, ‘एज लॉन्ग एज यू लव मी’, ‘नो प्रेशर’, ‘होल्ड टाइट’, ‘नो सेंस’, ‘कंपनी’, ‘बीन यू’, ‘लव योरसेल्फ’, ‘कोल्ड वॉटर’, ‘ब्वॉयफ्रेंड’, ‘द फीलिंग’, ‘आई विल शो यू’, ‘गेट यूज्ड टू इट’, ‘व्हेयर आर यू नाउ’ और ‘मार्क माई वर्ड्स’ जैसे गानों पर परफॉर्म किया।
स्टेडियम में जस्टिन की परफॉर्मेंस देखने के लिए श्रीदेवी बेटी खुशी और पति बोनी कपूर के साथ पहुंचीं। इनके अलावा आलिया भट्ट, अक्षय कुमार, सोनाली बेन्द्रे, अर्जुन रामपाल, उर्वशी रौतेला, पूजा हेगड़े मलाइका अरोड़ा, अरबाज खान, महिमा चौधरी, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा, अनु मलिक, सोनल चौहान और सयाजी शिंदे भी पहुंचे।बीबर का ये टूर उनके एल्बम ‘पर्पज’ के प्रमोशन का पार्ट है। बीबर का मुंबई में ये पहला शो है।
बता दें कि बीबर की सिक्युरिटी के लिए सलमान खान के पर्सनल सिक्युरिटी गार्ड शेरा भी पहुंचे। जिस डीवाई स्टेडियम में बीबर का प्रोग्राम हुआ, यहां करीब 40 हजार दर्शक आ सकते हैं।नवी मुंबई के पुलिस कमिश्नर हेमंत नग्राले के मुताबिक, बीबर की सिक्युरिटी में 25 अफसरों समेत 500 पुलिस जवानों को लगाया गया। स्टेडियम में 200 ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी गई। साथ ही बीबर अपनी सिक्युरिटी भी लेकर आए हैं।