पॉप स्टार एरियाना ग्रैंड का कहना है कि कई बार वह इस बात को भूल जाती हैं कि वह मशहूर हैं. हालांकि जब वह सार्वजनिक तौर पर पजामा पहने अपनी तस्वीरें देखती हैं, तब उन्हें अपनी शोहरत का अंदाजा हो जाता है. फीमेल फर्स्ट की खबर के अनुसार, 21 वर्षीय इस गायिका ने यह बात स्वीकार की कि कई बार वह इस बात पर नहीं सोचती कि लोग उन्हें देख रहे हैं और जब पजामा पहने उनकी तस्वीरें सार्वजनिक तौर पर इंटरनेट पर दिखाई देने लगती हैं तब उन्हें हैरानी होती है.
Tags पॉप स्टार एरियाना ग्रैंड फीमेल फर्स्ट शोहरत का अंदाजा
Check Also
हॉलीवुड अभिनेता रयान ग्रांथम को अपनी मां की हत्या के लिए सुनाई गयी 14 साल उम्रकैद की सजा
हॉलीवुड अभिनेता रयान ग्रांथम को अपनी मां की हत्या के लिए 14 साल की उम्रकैद …