होटेल और रेस्ट्रॉन्ट में खाना खाने के बाद स्टार्स अक्सर वेटर्स की डिमांड पर उनके साथ तस्वीरें खिंचा लेते हैं, लेकिन हॉलिवुड के ‘डाई हार्ड’ एक्टर ब्रूस विलिस ने बर्लिन के एक रेस्ट्रॉन्ट में कुछ ऐसा किया कि रेस्ट्रॉन्ट का पूरा क्रू ही उनका मुरीद हो गया। उन्होंने सर्विस कर रही वेटरेस को उसकी उम्मीद से कहीं ज्यादा, 60,000 रुपए बतौर टिप दे दिए।
शनिवार की रात ब्रूस अपनी पत्नी एमा हेमिंग, मॉडल केरोलीना कुरकोवा और 13 बिजनस पार्टनर्स के साथ डिनर पर गए थे। वहां ब्रूस और उनके ग्रुप ने कॉडफिश, लॉब्स्टर, फिले मिनयॉन और पास्ता मंगाया था। इसके अलावा उन्होंने कुछ बेहतरीन वाइन, मॉस्को म्यूल कॉकटेल और टकीला भी ऑर्डर किए थे।
ब्रूस और उनके सभी मेहमान रविवार की सुबह तक रेस्ट्रॉन्ट में ही थे। विलिस रेस्ट्रॉन्ट की सर्विस से काफी खुश थे और इसके बदले में उन्होंने वेटरेस को 60,000 रुपए की टिप दी। इस लकी वेटरेस का नाम रेचल एस बताया गया। रिपोर्ट के मुताबिक टिप में मिले पैसे रेचल ने अपने कॉलीग्स के साथ पार्टी में खर्च किए।
ब्रूस और उनकी पत्नी हेमिंग संडे को बर्लिन से रवाना हो गए। एयरपोर्ट पर ब्रूस ग्रे जींस, वाइट टी-शर्ट, ब्लैक लेदर जैकेट और ब्लैक सन ग्लासेस में दिखे। उनकी पत्नी हेमिंग बिना मेकअप किए हुए फ्रेम ग्लासेस, सफेद ब्लेजर और जींस में नजर आईं।