फिल्म आरआरआर के हिन्दी वर्जन की 6 दिन में कमाई हुई 120 करोड़

25 मार्च को सिनेमाघरों में उतरी निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने अब द कश्मीर फाइल्स के बैंच मार्क को तोडऩा शुरू करते हुए सिने इतिहास की आगामी फिल्मों के लिए नए रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए हैं। इस फिल्म के रिकॉर्ड को तोडऩा लम्बे समय तक किसी फिल्म के लिए सम्भव नहीं होगा।

राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन स्टारर फिल्म आरआरआर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। फिल्म ने एक सप्ताह पूरा होने से एक दिन पहले ही वल्र्डवाइड 611 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है।

इसने महज छह दिन में 120 करोड़ की कमाई कर ली है। इसका कलेक्शन नॉर्थ इंडियन मार्केट का है। अक्षय कुमार की सूर्यवंशी ने अपने पहले सप्ताह में 120.66 करोड़ का कारोबार किया था, जबकि आरआरआर ने सिर्फ 6 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 120.59 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है।

फिल्म के बुधवार का कलेक्शन 13 करोड़ का बताया जा रहा है। फिल्म के हिंदी वर्जन की कमाई को देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि पहले हफ्ते में फिल्म 132 करोड़ के आसपास का कारोबार कर सकती है। इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि ये 200 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो सकती है।

अगर आरआरआर हिंदी वर्जन के हर दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डाले तो शुक्रवार पहले दिन फिल्म ने 20.07 करोड़, शनिवार दूसरे दिन 24 करोड़, रविवार तीसरे दिन 31.50 करोड़ और सोमवार चौथे दिन 17 करोड़, मंगलवार पांचवें दिन 15.02 करोड़ और बुधवार छठा दिन-13 करोड़ का कारोबार कर लिया है।

इसके अलावा अगर फिल्म आरआरआर के वल्र्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो ट्रेड एनालिस्टों के अनुसार फिल्म ने 611 करोड़ का कारोबार कर लिया है जिसमें 474 करोड़ इसका केवल भारत का कलेक्शन है।

रिपोट्र्स की मानें तो फिल्म भारत में दिल्ली, यूपी, गुजरात, थाणे और ईस्ट पंजाब में अच्छा बिजनेस कर रही है। वहीं, मुंबई को लेकर कहा जा रहा है कि ये यहां पर कुछ खास बिजनेस नहीं कर पा रही है।

Check Also

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में बाबू जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे अभिनेता सतीश कौशिक

अभिनेता सतीश कौशिक को आगामी फिल्म इमरजेंसी में कार्यकर्ता और राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *