साउथ सुपरस्टार अजीत की फिल्म वलिमै पहुंची 2 दिन में 100 करोड़ के पार

साउथ सुपरस्टार अजीत की फिल्म वलिमै ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 70 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करते हुए दक्षिण भारतीय निर्माताओं को नई उम्मीद की किरण दिखाई है। सिने उद्योग के गलियारों में कहा जा रहा है कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दो दिन में 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करते हुए रजनीकांत की अन्नाथे को पीछे छोड़ दिया है जिसने अपने प्रदर्शन के 3रे दिन 100 करोड़ के क्लब में जगह बनाई थी।

हालांकि अभी तक वलिमै के दूसरे दिन के आंकड़ों को जारी नहीं किया गया है। फिल्म ने तमिलनाडु में 36 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर इस राज्य में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने का रिकॉर्ड कायम कर लिया है। कोरोनाकाल के बाद से ही साउथ इंडस्ट्री की फिल्में लगातार बेहतरीन ओपनिंग और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की कमाई से रिकॉर्ड बना रही हैं।

इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म की एडवांस बुकिंग के भी आंकड़ें शानदार रहे थे। यह अजीत की पहली पैन इंडिया फिल्म है। इस फिल्म को तमिल के अलावा तेलुगु और हिंदी भाषा में भी एक साथ रिलीज किया गया था। फिल्म को लेकर तमिल ही नहीं, तेलुगु और हिंदी भाषी दर्शकों में भी भारी क्रेज था।

सामने आ रही ताजा रिपोट्र्स के मुताबिक फिल्म ने अकेले तमिलनाडु से 36 करोड़ रुपये की कमाई की है। अकेले तमिलनाडू में ही इस फिल्म को 650 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। ये रकम तमिलनाडु में अभी तक की सबसे बड़ी बताई जा रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक निर्देशक एच विनोद की फिल्म वलिमै ने प्री-रिलीज बिजनेस से ही तमिलनाडु से ही 64.05 करोड़ रुपये कमा लिए थे।

जबकि देश भर से फिल्म ने 76 करोड़ रुपये की कमाई की है। इतना ही नहीं, विदेशों से इस फिल्म ने 20 करोड़ रुपये कमा लिए है। ये आंकड़ा काफी जबरदस्त माना जा रहा है। बता दें कि फिल्म को देश भर में 100 फीसदी ऑक्यूपेंसी के साथ रिलीज किया गया है। इस वजह से फिल्म के कारोबार में बड़ा इजाफा देखने को मिला है।

Check Also

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में बाबू जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे अभिनेता सतीश कौशिक

अभिनेता सतीश कौशिक को आगामी फिल्म इमरजेंसी में कार्यकर्ता और राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *