बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह के लिए यह महामारी का दौर दुखों का पहाड़ लेकर आया है. उनकी मां का आज यानी 20 मई को कोलकाता के एक अस्पताल में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण निधन हो गया. बीते कुछ दिन पहले ही अरिजीत सिंह की मां की कोविड 19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
लेकिन वह कोरोना से अपनी जिंदगी की जंग हार गईं और उनकी मौत हो गई.खबर के अनुसार, 20 मई की सुबह 11 बजे अचानक ही अरिजीत की मां की तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ गई थी. इसी सिलसिले में एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी और फिल्ममेकर श्रीजीत मुखर्जी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर मदद मांगी थी.
स्वास्तिका मुखर्जी ने अरिजीत की मां की हेल्थ के बारे में जानकारी दी थी जिसके साथ लिखा था कि उन्हें A- ब्लड की सख्त जरूरत है. स्वास्तिका मुखर्जी ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बारे में जानकारी थी. पोस्ट में उन्होंने लिखा था, ‘अरिजीत सिंह की मां मां कोलकाता के AMRI, ढाकुरिया अस्पताल में भर्ती हैं और उनके लिए ब्लड डोनर पुरुष ही चाहिए.