सार्वजनिक पार्क में आरएसएस की शाखा लगाने को लेकर राज बब्बर ने साधा निशाना

नोएडा में सार्वजनिक पार्को में नमाज पढ़ने से रोकने का मुद्दा तूल पकड़ने लगा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि पूरे प्रदेश में सार्वजनिक पार्को में अनुमति लिए बिना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की शाखाएं संचालित हो रही हैं।

इन शाखाओं में समाजिक विघटन वाले विचार व्यक्त किए जाते हैं। इन शाखाओं पर भी रोक लगाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि नोएडा पुलिस द्वारा पार्को में नमाज पढ़ने से रोकने को कहा गया, जबकि कहना चाहिए था कि बिना अनुमति किसी समुदाय को धार्मिक व राजनीतिक गतिविधियां पार्को में न करने दी जाएं।

 

राज बब्बर ने पुलिस महानिदेशक के लिखे उस पत्र पर ऐतराज जताया है, जिसमें सभी संस्थानों व कार्यालयों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने यहां कार्यरत कर्मियों को परिसर के भीतर और बाहर स्थित सार्वजनिक पार्को में नमाज पढ़ने से रोकें।

पत्र में उच्च न्यायालय द्वारा वर्ष 2009 में दिए गए उस फैसले का जिक्र किया गया है, जिसमें सरकारी कर्मियों को राजनीतिक गतिविधियों से दूर रहने को कहा गया है।इससे पहले सपा, बसपा, सुभासापा, प्रसपा जैसे राजनीतिक दलों ने भी अपनी अपत्ति जताई है।

गौरतलब है कि नोएडा सेक्टर-58 के पार्क में मुस्लिम कर्मचारियों के नमाज पढ़ने को लेकर नोएडा पुलिस ने लगभग एक दर्जन मल्टीनेशनल कंपनियों को पत्र लिखकर कहा है कि वे अपने मुसलमान कर्मचारियों को पार्क में नमाज पढ़ने से रोकें। इसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया। विरोधी दलों ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।

Check Also

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में बाबू जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे अभिनेता सतीश कौशिक

अभिनेता सतीश कौशिक को आगामी फिल्म इमरजेंसी में कार्यकर्ता और राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *