सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कबाली रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर उनके प्रशंसकों में जबरदस्त क्रेज है. चेन्नई के एक थियेटर में तो कबाली सुबह चार बजे ही रिलीज हो गई. लोग बैंड बाजा के साथ सिनेमाघर पहुंचे. कई जगह तो लोग आधी रात से ही सिनेमाघरों के टिकट काउंटर पर लाइन लगाकर खड़े थे.
चेन्नई में तो फिल्म कबाली की टिकट ना मिल पाने के कारण हंगामा किए जाने की भी खबर है. रजनीकांत की यह फिल्म कबाली दुनियाभर में 12,000 स्क्रीन पर एक साथ रिलीज की जा रही है. बताया जा रहा है कि करीब 100 करोड़ रुपए की लागत से बनी फिल्म कबाली पहले ही ब्रांड एसोसिएशन, सैटेलाइट राइट के जरिए 300 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है.खबर है कि मुंबई के अरोड़ा थिएटर में कबाली के रोजाना छह शो दिखाए जाएंगे.
फिल्म कबाली के रिलीज होने से पहले लीक होने की भी खबर आई लेकिन फिल्म यूनिट से जुड़े सूत्र ने इनकार किया. फिल्म कबाली में रजनीकांत के अलावा राधिका आप्टे, धंसिका, दिनेश, कलायरसन, ऋतविका और विंस्टन चाओ सहित कई सितारे हैं. फिल्म कबाली में रजनीकांत के अलावा राधिका आप्टे, धंसिका, दिनेश, कलायरसन, ऋतविका और विंस्टन चाओ सहित कई सितारे हैं.