अभिनेता अक्षय कुमार एड्स पर नहीं करना चाहते फिल्म

अभिनेता अक्षय कुमार सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्मों में काम करने में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर वे एक डायरेक्टर को पिछले पांच से सिर्फ इसलिए टरका रहे हैं क्योंकि वे उनकी फिल्म में काम नहीं करना चाहते हैं। ये डायरेक्टर हैं प्रियदर्शन, जो अक्षय को लेकर एड्स जैसे सब्जेक्ट पर फिल्म बनाना चाहते हैं।

फिल्म पैडमैन के दौरान पीरियड्स जैसे विषय पर खुलकर बात करने वाले अक्षय एड्स पर बन रही फिल्म में इंटरेस्ट नहीं दिखा रहे हैं। बता दें कि अक्षय कुमार की वाइफ ट्विकंल खन्ना ने फर्स्ट पीरियड शॉर्ट फिल्म बनाई है, जिसे सोमवार को यूट्यूब पर जारी किया गया।खबरों की मानें तो डायरेक्टर प्रियदर्शन की फिल्म को लेकर अक्षय उत्साहित नहीं है।

प्रियदर्शन कई बार फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर अक्षय के पास जा चुके हैं, लेकिन हर बार वे मना कर देते हैं।इसके अलावा अक्षय, भूषण कुमार की मुगल में भी नजर आने वाले थे लेकिन मेकर्स और अक्षय के बीच पैसों को लेकर बात नहीं बनी तो उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया।

रिपोर्ट्स की मानें तो एक साउथ फिल्म का रीमेक बनाने की बात भी चली थी लेकिन अक्षय ने उसे भी रिजेक्ट कर दिया।अक्षय इन दिनों केसरी की शूटिंग कर रहे हैं। उनकी फिल्म गोल्ड तैयार है और इसी साल 15 अगस्त को रिलीज होगी। 

अक्षय कुमार की वाइफ ट्विकंल खन्ना पैडमैन फिल्म के बाद एक बार फिर मेन्स्ट्रुअल हाइजीन विषय पर अवेयर करने आगे आईं हैं। शॉर्ट फिल्म ‘फर्स्ट पीरियड’ को लेकर उनका मानना है कि यह एक जरूरी प्वाइंट है, जिस पर हर किसी को बात करनी चाहिए। बता दें कि टि्वंकल जिस फिल्म के सपोर्ट में है, वो एक शॉर्ट मूवी है।

इसका विषय पैडमेन जैसा ही है। फिल्म को डायरेक्ट किया है मोजेज सिंह ने। इसके पहले मोजेज 2016 में फिल्म जुबान बना चुके हैं।फर्स्ट पीरियड की कहानी एक लड़के की नजर से लिखी गई है। फर्स्ट पीरियड और उसके पहले दिन के बारे में उसका और उसके परिवार के पुरुषों की सोच क्या है, कहानी यही बताती है।

मोजेज ने बताया कि दसरा- द गेट्स फाउंडेशन एनजीओ ने उनसे बात की और कहा कि वे चाहते हैं कि मेन्स्ट्रुअल हाइजीन के मुद्दे पर पुरुष भी अपनी सहभागिता बनाएं। इसके बाद हमने ऐसी स्क्रिप्ट बनाई, जो पूरी तरह से एक पुरुष की मानसिकता पर आधारित है, कि वो क्या सोचता है।

महिलाओं की दुनिया में फर्स्ट पीरियड कैसे सही है और उससे सशक्त बनाता है।शॉर्ट फिल्म फर्स्ट पीरियड को एक बेंचमार्क देने के लिए इसे स्पेशल डे पर रिलीज किया। सोमवार को दुनियाभर में वर्ल्ड मेन्स्ट्रुएशन हाइजीन डे मनाया जाता है। इस दिन ही फिल्म को यूट्यूब पर रिलीज किया गया।

Check Also

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में बाबू जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे अभिनेता सतीश कौशिक

अभिनेता सतीश कौशिक को आगामी फिल्म इमरजेंसी में कार्यकर्ता और राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *