अमिताभ बच्चन की फिल्म पिंक ने अपने पहले सप्ताह में 36 करोड़ की कमाई कर ली है.शूजीत सरकार निर्मित फिल्म पिंक 16 सितंबर को प्रदर्शित हुयी है. अनिरुद्ध रॉय चौधुरी निर्देशित पिंक की कहानी यौन उत्पीड़न के मामले में तीन लड़कियों और एक प्रभावशाली परिवार से ताल्लुक रखने वाले लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में अमिताभ बच्चन ने वकील की भूमिका निभायी है.
पिंक ने अपने पहले वीकेंड के दौरान 21.51 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म अपने पहले सप्ताह के दौरान अबतक करीब 36 करोड़ की कमाई कर चुकी है. पिंक में तापसी पन्नू ने भी अहम भूमिका निभायी है.