Ab Bolega India!

फिल्‍म ओमेर्टा में आतंकवादी के रोल में नजर आएंगे अभिनेता राजकुमार राव

राजकुमार राव इस साल अपनी फिल्‍म ओमेर्टा में आतंकवादी बने नजर आने वाले हैं. डायरेक्ट हंसल मेहता की इस फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. एक दिन पहले ही इस फिल्‍म का नया पोस्‍टर रिलीज किया गया था. जिसमें आतंकवादी बने राजकुमार राव नमाज अदा करते नजर आ रहे थे.

लेकिन ट्रेलर में राजकुमार राव अपने किरदार में काफी दमदार नजर आ रहे हैं.नए ट्रेलर में राजकुमार राव आतंकियों की ट्रेनिंग लेते नजर आ रहे हैं. राजकुमार ने अपनी भाषा से लेकर अपने लुक तक हर चीज पर काफी काम किया है. बाता दें कि इस फिल्म की कहानी आतंकवादी अहमद ओमर सईद शेख पर आधारित है.

ओमर सईद ने साल 2002 में वॉल स्ट्रीट जर्नल के पत्रकार डेनियल पर्ल को पाकिस्तान में किडनैप करवाया था और उसकी हत्या करवा दी थी. विदेशी पत्रकार की हत्या करने के आरोप में ओमर को मौत की सजा भी सुनाई गई लेकिन को कभी फांसी नहीं दी जा सकी. वह आज भी जिंदा है. 

आपको बता दें कि राजकुमार राव की इस फिल्म के नाम ओमर्टा एक इटेलियन शब्द है, जिसका अर्थ कोड ऑफ साइलेंस होता है. कोड ऑफ साइलेंस का इस्तेमाल फिल्म के पोस्टर में भी किया गया है. इसका मतलब ऐसी क्रिमिनल एक्टिविटी से है जिसके तहत आतंकवादी पुलिस को किसी भी तरह का सबूत देने या पुलिस की मदद करने से मना करते हैं. इस शब्द का इस्तेमाल माफिया और आतंकवादी लोग करते हैं. उनकी भाषा में इसे एक तरह का वादा भी कहा जा सकता है.

गौरतलब है कि इस फिल्म को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2017 में काफी अच्छा रिव्यू मिला था. इसके बाद फिल्म ने बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और मुंबई फिल्म फेस्टिवल में भी खूब सुर्खियां बटोरी. फिल्म को देश में 20 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा और फिल्म का ट्रेलर दो दिन बाद रिलीज होगा.

Exit mobile version