कंगना 2 साल में शादी कर लेंगी

kangna-ranaut

कंगना रनोट शादी करने का पूरा मन बना चुकी हैं। वे 2017 तक शादी जरूर कर लेंगी। यह कोई सुनी-सुनाई बात नहीं, बल्कि उन्होंने टीवी चैनल को दिए अपने एक साक्षात्कार में बताया। अभी यह एपिसोड टेलीकास्ट नहीं हुआ है।कंगना ने बताया कि ‘शादी तो मुझे करनी ही है। आज नहीं तो कल। अभी मैं 28 साल की हूं। 30 साल की होने से पहले हर हाल में शादी कर लूंगी। यानी 2017 तक मैं जरूर मैरिड हो जाऊंगी।’ कंगना जिससे ब्याह रचाएंगी, वह खुशनसीब इंडस्ट्री से ताल्लुक रखता है या नहीं, अभी इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया। न ही करना चाहती हैं।

वे कहती हैं कि ‘अगर ये सब बता दूंगी तो फिर उसका नाम पूछोगे…, उसके बाद कौन-से कपड़े पहनोगी… वगैरह- वगैरह, सब पूछने लगोगे।’ उनके इस खुलासे के बाद यह खोज तेज हो गई है कि कौन कंगना का लाइफ पार्टनर बनने वाला है।कंगना के बारे में यह कह पाना बहुत मुश्किल है। उनके करीबी तक नहीं जानते कि वे किसे अपना जीवनसाथी बनाने के बारे में सोच रही हैं।

Check Also

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में बाबू जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे अभिनेता सतीश कौशिक

अभिनेता सतीश कौशिक को आगामी फिल्म इमरजेंसी में कार्यकर्ता और राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाने …