आंध्र प्रदेश सरकार पर जन सेना पार्टी के प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण ने लगाए फिल्म रोकने के आरोप

जन सेना पार्टी के प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण ने आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी के भेदभावपूर्ण रवैये की आलोचना की। साथ ही, आरोप लगाया कि यह सरकार उनकी फिल्मों की रिलीज को रोकने की कोशिश कर रही है।

दरअसल पवन कल्याण ने विजाग स्टील प्लांट के निजीकरण के विरोध में मंगलागिरी में धरना दिया, तभी उन्होंने आंध्र प्रदेश सरकार को फटकार लगाई, जो लोगों से किए गए वादे से पीछे हट गई है।पवन कल्याण ने गजुवाका में अपनी चुनावी हार के बारे में बताया मैं यहां लोगों के अधिकारों के लिए हूं।

इसलिए मैं यहां विजाग स्टील प्लांट के निजीकरण के खिलाफ इस विरोध का समर्थन करने के लिए हूं। हालांकि मैं गजुवाका में हार गया।पवन ने यह भी कहा अब जब वाईएसआरसीपी अपने रुख से पीछे हट गई है, तो वे चाहते हैं कि मैं विजाग स्टील प्लांट के निजीकरण का विरोध करने के लिए भाजपा सरकार से लड़ूं।

लेकिन सत्ताधारी दल लगभग भूल गया कि उन्होंने स्थानीय निकाय के दौरान भी ऐसा ही करने का वादा किया था। आने वाले चुनावों में वोट डालने से पहले लोगों को इन सभी कार्यो को याद रखना चाहिए।अभिनेता से नेता बने अभिनेता ने यह भी बताया कि कैसे सरकार उनकी फिल्मों को रिलीज होने से रोककर उनके वित्तीय स्रोतों को बंद करने की कोशिश कर रही है।

पवन ने मजाकिया लहजे में कहा ये लोग मेरी फिल्मों को रिलीज होने से रोकने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। उन्हें लगता है कि ऐसा करके वे मेरी आय के सभी स्रोतों को बंद कर सकते हैं। अगर जरूरी हुआ तो मैं अपनी फिल्में मुफ्त में रिलीज कर सकता हूं।आंध्र प्रदेश सरकार ने पहले पवन कल्याण की ‘वकील साब’ फिल्म के टिकट की कीमतों में कमी करने के आदेश पारित किए थे।

Check Also

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में बाबू जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे अभिनेता सतीश कौशिक

अभिनेता सतीश कौशिक को आगामी फिल्म इमरजेंसी में कार्यकर्ता और राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *