अमृता राव ने मांगी शूटिंग के लिए बड़ी रकम

Amrita-Rao-Photo-Shoot-8

एक्ट्रेस अमृता राव ने एक टीवी शो के लिए हर दिन के लिए सात लाख रुपए फीस के तौर पर दिए जाने की मांग की है। दो ऑफर्स के बाद अमृता ने एक नॉन फिक्शन शो में काम करने के लिए हामी भरी है। मेकर्स ने अभी भी सारी बातें तय नहीं की है। सबकुछ अमृता की फीस डिमांड के कारण अटक गया है। सूत्र ने बताया, ‘अमृता इन दिनों कुछ स्क्रिप्ट पढ़ रही हैं। इसके बाद उन्होंने दो शो फाइनल किए हैं। मगर बात नहीं पा रही है। हालिया ऑफर तो कुछ रोचक भी है। एक नॉन फिक्शन शो है। मेकर्स और चैनल के बीच कुछ मीटिंग हुई है।

मगर फाइनल नहीं हुआ है। अमृता ने बहुत ज्यादा फीस डिमांड की है।’ एक्ट्रेस ने हर दिन फीस के तौर पर मेकर्स से सात लाख रुपए की मांग की है। मेकर्स बातचीत से मसला हल करने की कोशिश में हैं। सूत्र ने बताया, ‘फॉर्मेट ही ऐसा है कि उन्हें हर दिन शूट नहीं करना होगा। ऐसे में उन्होंने जो अमाउंट मांगा है वो ज्यादा है। मेकर्स अभी बातचीत में लगे हैं। कास्टिंग प्रक्रिया भी जारी है।

Check Also

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में बाबू जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे अभिनेता सतीश कौशिक

अभिनेता सतीश कौशिक को आगामी फिल्म इमरजेंसी में कार्यकर्ता और राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाने …