अमेरिका ने दिया अनुपम खेर को प्रमाण पत्र

Anupam-Kher

अभिनेता अनुपम खेर को कश्मीरी हिंदुओं की मदद के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए कैलिफोर्निया विधायिका ने ‘‘मान्यता प्रमाण पत्र’’ से सम्मानित किया है. खेर (60) ने कहा कि इससे उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गयी है. खेर भी एक कश्मीरी हिंदू हैं. इस दिग्गज अभिनेता ने ट्वीट कर कैलिफोर्निया विधायिका के एसेंबली मेंबर के प्रति आभार प्रकट करते हुए इसे सबसे महत्वपूर्ण सम्मान बताया. उन्होंने साथ ही कहा कि अमेरिका में इस तरह का सम्मान पाकर वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं लेकिन इससे लोगों के प्रति उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गयी है.

‘‘सारांश’’ स्टार इन दिनों अपने नाटक ‘‘मेरा वो मतलब नहीं था’’ के लिए अमेरिका और कनाडा के दौरे पर थे. उन्होंने कार्यक्र म की तस्वीर भी साझा की. यह प्रमाणपत्र भी अमेरिका में खेर को मिले सम्मानों की सूची में शामिल हो गया है. उन्हें अमेरिकी प्रांत टेक्सॉस में ‘‘सम्मानित अतिथि’’ बनाया गया था और दस सितंबर को लॉस वेगह्रास में ‘‘अनुपम खेर दिवस’ घोषित किया गया था.

Check Also

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में बाबू जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे अभिनेता सतीश कौशिक

अभिनेता सतीश कौशिक को आगामी फिल्म इमरजेंसी में कार्यकर्ता और राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाने …