आमिर खान के फ्लैट में चार लड़कियां है। इन लड़कियों को भी आमिर का साथ काफी पसंद आ रहा है. चौंकिए मत, ये लड़कियां कोई और नहीं बल्कि आमिर की अगली फिल्म ‘दंगल’ के लिए चुनी गई एक्ट्रेसिस हैं. खबर थी कि मुंबई की फातिमा शेख और दिल्ली की ट्रेंड बैले डांसर सान्या मल्होत्रा को इस फिल्म में आमिर की रैसलर बेटियों के रोल के लिए साइन किया गया था.अब खबर है कि इन दो लड़कियों के बचपन के रोल करने के लिए दो छोटी बच्चियों को साइन किया गया है. इनमें से एक कश्मीर की जायरा वसीम हैं और दूसरी दिल्ली की सुहानी भटनागर हैं.
नितेश तिवारी के निर्देशन में बनने जा रही ‘दंगल’ हरियाणा के पहलवान महावीर फोगाट पर आधारित है जिन्होंने अपनी बेटियों को कड़ी ट्रेनिंग देकर उन्हें विश्व चैंपियन बना डाला. उनकी बेटी गीता फोगाट पहली ऐसी भारतीय महिला रैसलर थी जिन्होंने 2010 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में रैसलिंग कर गोल्ड मैडल जीता था. गीता की बहन बबीता कुमारी ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था.