फिल्म आशिकी की तीसरी सीरीज में नजर आएंगे अभिनेता कार्तिक आर्यन

फिल्म आशिकी की तीसरी सीरीज में कार्तिक आर्यन नजर आएंगे।आगामी संगीतमय रोमांटिक ड्रामा का निर्देशन अनुराग बसु करेंगे, जिन्हें बर्फी, लूडो जैसी प्रशंसित फिल्मों के लिए जाना जाता है।आशिकी 3 का निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज और विशेष फिल्म्स के निर्माता मुकेश भट्ट कर रहे हैं।

आर्यन ने सोशल मीडिया पर फिल्म के सुपरहिट गीत अब तेरे बिन जी लेंगे हम का संक्षिप्त वीडियो साझा करते हुए यह घोषणा की। वीडियो के इस गीत को अरिजीत सिंह ने गाया है। वर्ष 1990 की मूल फिल्म आशिकी में यह गीत कुमार शानू ने गाया गया था।

भूल भुलैय 2 के अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर लिखा अब तेरे बिन जी लेंगे हम। जहर जिंदगी का पी लेंगे हम आशिकी3। ये दिल को झकझोर देने वाला होगा। बसु दा के साथ मेरी पहली फिल्म।निर्माताओं ने अब तक फिल्म की नायिका की घोषणा नहीं की है।

बसु के कई फिल्मों में काम कर चुके संगीतकार प्रीतम आशिकी 3 के लिए संगीत देंगे।मूल आशिकी के निर्देशक महेश भट्ट थे और फिल्म में राहुल रॉय और अनु अग्रवाल ने अभिनय किया था। नदीम-श्रवण के संगीत और समीर, रानी मलिक और मदन पाल द्वारा लिखे गए गीतों के कारण यह फिल्म जबरदस्त सफल रही थी।

फिल्म के सीक्वल आशिकी 2 का निर्देशन मोहित सूरी ने किया था और इसमें आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में थे। इसका दूसरा पार्ट भी ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था। जीत गांगुली, मिथुन और अंकित तिवारी ने फिल्म का संगीत दिया था और गाने के बोल इरशाद कामिल, संदीप नाथ, संजय मासूम और मिथुन ने लिखे थे।

Check Also

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में बाबू जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे अभिनेता सतीश कौशिक

अभिनेता सतीश कौशिक को आगामी फिल्म इमरजेंसी में कार्यकर्ता और राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *