Ab Bolega India!

कॉमेडी करने को लेकर अभिषेक बच्चन ने कहा

Abhishek-Bachchan

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने कहा कि कॉमेडी करना बेहद मुश्किल काम है. अभिषेक बच्चन की फिल्म हाउसफुल 3 तीन जून को प्रदर्शित होने जा रही है. अभिषेक इस फिल्म में कॉमेडी करते नजर आयेंगे. अभिषेक ने फिल्म की चर्चा करते हुये कहा यह फिल्म एक अमीर बाप की तीन बेटियों की कहानी है, जिन्हें तीन आजाद ख्याल लड़कों से प्यार हो जाता है, लेकिन लड़कियों का पिता राह का रोड़ा बन बीच में खड़ा है. ऐसे में ये तीनों लड़के किस तरह उनके घर में एंट्री लेते हैं. क्या-क्या योजनाएं बनती हैं, फिल्म इसी के ईद-गिर्द घूमती है.

अभिषेक बच्चन ने कहा कॉमेडी देखने में आसान लगती है लेकिन यह है नहीं. कॉमेडी फिल्मों से अभिनय की बारीकियां सीखी जा सकती हैं. इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. एक सवाल के जवाब में अभिषेक ने कहा यदि आपके आलोचक हैं तो आपमें सुधार की गुंजाइश बनी रहती है, क्योंकि आपकी हर गतिविधियों पर उनकी नजर होती है और कई मायनों में आपके सबसे बड़े प्रशंसक भी वही होते हैं.

Exit mobile version