हिट एंड रन मामले में सलमान खान को राहत देते हुए बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने दो दिनों की अंतरिम जमानत दे दी थी। हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। हिट एंड रन के पीड़ितों को अपशब्द कहना अभिजीत को पड़ा महंगा! वकील अखिलेश चौबे ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर सलमान को जल्द जमानत दिए जाने के हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। 28 सितंबर 2002 हिट एंड रन मामले में बुधवार को सेशंस कोर्ट ने सलमान को सभी आरोपों में दोषी करार देते हुए उन्हें 5 साल कैद की सजा सुनाई थी।
हालांकि सेशंस कोर्ट की तरफ से सलमान को जजमेंट की कॉपी नहीं मिली थी। इसलिए हाईकोर्ट ने उन्हें दो दिनों की अंतरिम जमानत दे दी थी। सलमान खान से मिलने उनके घर पहुंचे आमिर हाईकोर्ट में उनकी जमानत के लिए याचिका दाखिल कर दी गई है। जमानत याचिका पर शुक्रवार यानि 8 मई को सुनवाई होगी। सलमान के वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की भी तैयारी कर ली है। अगर सलमान खान को हाईकोर्ट में जमानत नहीं मिलती है तो उनके वकील सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।