सोलन, भारत, 6 जुलाई, 2023 /PRNewswire/ — आज घोषित द यंग यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2023 में Shoolini यूनिवर्सिटी को देश की युवा यूनिवर्सिटी में नं. 2 निजी यूनिवर्सिटी की रैंक मिली है, इस प्रकार Shoolini यूनिवर्सिटी ने अपनी उपलब्धियों में एक उपलब्धि और जोड़ ली है। इससे पहले Shoolini यूनिवर्सिटी ने टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2023 और क्वैकरेली सायमंड्स (QS) 2024 में भारत की निजी यूनिवर्सिटी के बीच नं. 1 का स्थान प्राप्त किया था।

इस श्रेणी में पिछले 50 वर्षों में स्थापित यूनिवर्सिटी को शामिल किया गया है। पहली बार, 13 वर्षीय Shoolini यूनिवर्सिटी ने इन रैंकिंग्स में हिस्सा लिया है।
सार्वजनिक क्षेत्र की महात्मा गाँधी यूनिवर्सिटी को नं. 1 स्थान मिला है, वहीं JSS एकेडमी को नं. 2 और Shoolini यूनिवर्सिटी को नं. 3 स्थान मिला है। भारत से केवल ये तीन यूनिवर्सिटी ही टॉप 100 विश्व सूची में अपना स्थान बना पाई हैं। महात्मा गाँधी यूनिवर्सिटी को 77वीं, JSS एकेडमी ऑफ़ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च को 79वीं और Shoolini यूनिवर्सिटी को 91वीं रैंक मिली है।
विश्व स्तर पर इन रैंकिंग्स में 655 यूनिवर्सिटी को रैंकिंग दी गई है जिनमें से केवल 45 भारतीय संस्थान इस सूची में स्थान बना पाए हैं। पिछले वर्ष, विश्व स्तर की 539 यूनिवर्सिटी को रैंकिंग दी गई थी जिसमें केवल 40 भारतीय संस्थान उस सूची में स्थान बना पाए थे।
चांसलर प्रोफ़ेसर पीके खोसला ने कहा, “यंग यूनिवर्सिटी सूची में अपनी जगह बनाना और देश की तीन शीर्ष यूनिवर्सिटी में शामिल होना हमारे लिए बड़े ही गर्व की बात है। Shoolini यूनिवर्सिटी लगातार पूरे विश्व में सम्मान पा रही है और इससे यूनिवर्सिटी भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करने को प्रेरित होगी।”
वाइस चांसलर प्रोफ़ेसर अतुल खोसला ने यूनिवर्सिटी की सफलता की कहानी में योगदान देने के लिए स्टाफ़ और विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा, “Shoolini यूनिवर्सिटी जो एक के बाद एक सम्मान प्राप्त कर रही है उससे अन्य यूनिवर्सिटी को बेहतरीन प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलनी चाहिए।”
JSS एकेडमी ऑफ़ हायर एजुकेशन पिछले वर्ष की सूची में सबसे ऊपर था और IIT रोपड़ को 81वीं तथा IIT इंदौर को 86वीं रैंक मिली थी। इस वर्ष IIT रोपड़ फिसलकर 101-150 रैंकिंग बैंड में जा पहुँचा है।
वहीं दूसरी ओर, Shoolini ने प्रत्येक THE रैंकिंग्स, जैसे वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज़, सब्जेक्ट रैंकिंग्स, एशिया और अब यंग यूनिवर्सिटीज़ रैंकिंग्स, में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है।
यूनिवर्सिटी का मूल्यांकन उनके सभी मुख्य मिशनों – टीचिंग, रिसर्च, नॉलेज ट्रांसफ़र और इंटरनेशनल आउटलुक – पर किया जाता है ताकि सबसे व्यापक और संतुलित तुलनाएँ की जा सकें।
Shoolini यूनिवर्सिटी के बारे में
2009 में स्थापित Shoolini यूनिवर्सिटी ऑफ़ बायोटेक्नॉलजी एंड मैनेजमेंट साइसेंज़ एक शोध केंद्रित निजी यूनिवर्सिटी है जिसे UGC से पूर्ण मान्यता प्राप्त है। भारत में नं. 1 निजी यूनिवर्सिटी (QS और टाइम्स हायर एजुकेशन) के रूप में इनोवेशन पर अपने फ़ोकस, अच्छी क्वालिटी के प्लेसमेंट और विश्व स्तरीय प्राध्यापकों के लिए इसकी सराहना की जाती है। निचले हिमालयी क्षेत्र में स्थित इस यूनिवर्सिटी को NAAC से मान्यता प्राप्त है और इसे NIRF ने टॉप 100 में रखा है।
लोगो: https://mma.prnewswire.com/media/792680/Shoolini_University_Logo.jpg
View original content:https://www.prnewswire.com/in/news-releases/shoolini——2——-100—–301870781.html
Disclaimer: The above press release comes to you under an arrangement with PR Newswire. Indiahallabol.com takes no editorial responsibility for the same.