सोलन, भारत, 9 जून, 2023 /PRNewswire/ — हिमाचल प्रदेश में स्थित Shoolini यूनिवर्सिटी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के तहत आने वाले नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ़्रेमवर्क (NIRF) द्वारा जारी रैंकिंग में लगातार तीसरे वर्ष देश की टॉप 100 यूनिवर्सिटी में अपना स्थान बरकरार रखते हुए हैट-ट्रिक बनाई है।
यह टॉप 100 यूनिवर्सिटी की सूची में स्थान बनाने वाली हिमाचल प्रदेश की एकमात्र यूनिवर्सिटी है जिसे भारत में 73वीं बेस्ट यूनिवर्सिटी की रैंक मिली है। इसने 2022 में 96वीं रैंक से 23 रैंक की बड़ी छलाँग मारी है।
Shoolini ने हिमाचल प्रदेश में अपना नंबर वन का स्थान भी बरकरार रखा है। साथ ही, Shoolini ने फार्मेसी शिक्षा में राज्य में नंबर वन का स्थान बरकरार रखा है और देश में 41वीं रैंक हासिल की है।
यूनिवर्सिटी को मैनेजमेंट शिक्षा में 101-125 बैंड में स्थान मिला जबकि हिमाचल में उसे नंबर 2 रैंक मिली है। इसी प्रकार, Shoolini को इंजीनियरिंग शिक्षा में 101-150 बैंड में रखा गया है तथा हिमाचल में उसने दूसरा स्थान हासिल किया है।
चांसलर प्रोफेसर PK Khosla ने कहा, “यह गर्व की बात है कि यूनिवर्सिटी को लगातार तीसरे वर्ष देश की टॉप सौ यूनिवर्सिटी में स्थान मिला है, यूनिवर्सिटी को केवल ‘धारणा’ में कम अंक मिले हैं। यह मानदंड योग्यता-आधारित नहीं है और इसने Shoolini की रैंकिंग घटाई है, नहीं तो Shoolini टॉप 50 में होती।”
प्रोफेसर चांसलर Vishal Anand ने प्राध्यापकों और विद्यार्थियों को इस उपलब्धि की बधाई देते हुए कहा, “यह अविश्वसनीय उपलब्धि विश्व-स्तरीय शिक्षा और शोध के क्षेत्र में हमारे अनवरत प्रयासों को साबित करती है।”
वाइस चांसलर प्रोफेसर Atul Khosla ने कहा, “लगातार तीसरे वर्ष टॉप 100 में स्थान बनाना इस नयी यूनिवर्सिटी के लिए एक ‘विशाल उपलब्धि’ है। विभिन्न श्रेणियों में लगातार अच्छी रैंकिंग का आना हमारे प्राध्यापकों और विद्यार्थियों की प्रतिबद्धता को दिखाता है। अब हमने देश की टॉप 50 यूनिवर्सिटी में स्थान बनाने का लक्ष्य तय किया है।”
Shoolini यूनिवर्सिटी के बारे में
वर्ष 2009 में स्थापित Shoolini यूनिवर्सिटी ऑफ़ बायोटेक्नॉलजी एंड मैनेजमेंट साइंसेज़ एक शोध-केंद्रित निजी यूनिवर्सिटी है जिसे UGC से पूर्ण मान्यता प्राप्त है। यह भारत की एक अग्रणी यूनिवर्सिटी है जिसे इनोवेशन पर अपने फ़ोकस, अच्छी क्वालिटी के प्लेसमेंट, और विश्वस्तरीय प्राध्यापकों के लिए जाना जाता है। निचले हिमालयी क्षेत्र में स्थित इस यूनिवर्सिटी को NAAC से मान्यता प्राप्त है और इसे NIRF ने रैंक दी है।
फोटो: https://mma.prnewswire.com/media/2093061/NIRF_Rank.jpg
View original content:https://www.prnewswire.com/in/news-releases/shoolini——–100——-301846961.html
Disclaimer: The above press release comes to you under an arrangement with PR Newswire. Indiahallabol.com takes no editorial responsibility for the same.