जयपुर, भारत, 28 जुलाई, 2023 /PRNewswire/ — भारत की एक अग्रणी विदेश शिक्षा परामर्श फ़र्म Meridean Overseas Education Consultants PVT LTD को ‘मल्टिडिसिप्लिनरी फ़ंक्शन ऑफ़ AI’ के टॉपिक पर एक अभूतपूर्व वेबिनार की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है। NASA के प्रमुख वैज्ञानिकों में शुमार और ‘Astronaut Maker’ के नाम से मशहूर Dr. Ravi Margasahayam खुद यह एक्सक्लूसिव ऑनलाइन इवेंट प्रस्तुत करेंगे।
यह इवेंट 09.8.2023 को सुबह 10:00 बजे शुरू होकर 55 मिनट चलेगा। यह इवेंट एक वेबिनार के रूप में होगा।
यह वेबिनार उन विद्यार्थियों, प्राध्यापकों, और उन लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर है जिनमें मल्टिडिसिप्लिनरी फ़ंक्शन ऑफ़ AI और स्पेस एक्स्प्लोरेशन के फ़ील्ड्स को जानने का जुनून है और जो इस इंडस्ट्री के एक एक्सपर्ट से बेशकीमती जानकारी पाना चाहते हैं। Dr. Ravi Margasahayam AI में हो रहीं नवीनतम उन्नतियों पर प्रकाश डालेंगे और बताएँगे कि कैसे इसने विभिन्न विषयों में क्रांतिकारी बदलाव किए हैं।
वेबिनार के सहभागी AI की दिलचस्प दुनिया में गोते लगा पाएँगे और स्पेस एक्स्प्लोरेशन, इंजीनियरिंग, चिकित्सा, और कई अन्य क्षेत्रों में इसके उपयोगों के बारे में जान पाएँगे। NASA में Dr. Ravi Margasahayam का विस्तृत अनुभव होने के चलते वे इन जटिल विषयों में रास्ता दिखाने वाले एक परफ़ेक्ट गाइड हैं।
साथ ही, वेबिनार में भाग लेने वाले हर विद्यार्थी को एक ई-सर्टिफ़िकेट भी मिलेगा जिस पर Dr. Ravi Margasahayam खुद हस्ताक्षर करेंगे और यह सर्टिफ़िकेट प्रतिष्ठित NASA लोगो से अलंकृत होगा। यह सर्टिफ़िकेट इस ज्ञानवर्धक इवेंट में विद्यार्थी की सहभागिता का प्रमाण होगा और उनके अकादमिक पोर्टफ़ोलियो में चार चाँद लगाएगा।
अपना ज्ञानवर्धन करने और इंडस्ट्री के एक मशहूर एक्सपर्ट से बेशकीमती जानकारी हासिल करने का यह असाधारण मौका हाथ से जाने न दें। मेरिडिअन की वेबसाइट पर जाकर या उसके ऑफ़िस से संपर्क करके ‘मल्टीडिसिप्लिनरी फ़ंक्शन ऑफ़ AI’ वेबिनार के लिए अभी रजिस्टर करें। सीमित स्थान उपलब्ध हैं।
वेबिनार के लिए रजिस्टर करने की लिंक: meridean.org/webinar-and-events
Meridean Overseas Education Consultants PVT LTD के बारे में:
Meridean Overseas एक्सपर्ट्स की एक टीम है जो विद्यार्थियों के विदेश में पढ़ने के सपने को साकार करने में मदद करने के लिए समर्पित है। हमारा काम विदेश शिक्षा परामर्श तक सीमित नहीं है। विदेश शिक्षा सभी की पहुँच में लाने के हमारे मिशन पर बने रहते हुए, Meridean Overseas ने अपने विद्यार्थियों को विदेशों में अध्ययन के कार्यक्रमों के लिए 10+ देशों तक पहुँचने में मदद दी है। हमने एक शानदार विद्यार्थी नेटवर्क बनाया है जो एक समुदाय के रूप में बढ़ रहा है और सफल हो रहा है। हमारे बेहतरीन ब्रांच नेटवर्क और अग्रणी वैश्विक संस्थानों के साथ हमारे सहयोग की बदौलत हम किफायत के साथ बेस्ट शिक्षा सेवाएँ दे पाते हैं।
मीडिया पूछताछ या अधिक जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें:
Prateek Singhvi
चीफ़ स्ट्रैटजी ऑफ़िसर
Meridean Overseas Education Consultants PVT LTD
prateeksinghvi@meridean.org
+91-9892288644
फोटो: https://mma.prnewswire.com/media/2164456/Multidisciplinary_Function_of_AI.jpg
लोगो: https://mma.prnewswire.com/media/2060215/4183907/Meridean_Logo.jpg
View original content:https://www.prnewswire.com/in/news-releases/ai——–nasa——–301888139.html
Disclaimer: The above press release comes to you under an arrangement with PR Newswire. Indiahallabol.com takes no editorial responsibility for the same.