डुअल-डिग्री प्रोग्राम: Shoolini (शूलिनी) बनी यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेलबर्न के साथ पार्टनरशिप करने वाली पहली निजी भारतीय यूनिवर्सिटी

सोलन, भारत, 14 जून, 2023 /PRNewswire/ — Shoolini University, जो भारत की टॉप रैंक वाली निजी यूनिवर्सिटी है, ने एक अभूतपूर्व डुअल-डिग्री पार्टनरशिप के तहत यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेलबर्न के साथ हाथ मिलाकर भारतीय विद्यार्थियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा के बेजोड़ अवसर पेश किए हैं। यह पार्टनरशिप यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेलबर्न की किसी निजी भारतीय यूनिवर्सिटी के साथ पहला डुअल-डिग्री कोलैबोरेशन है जो Shoolini University की असाधारण साख और प्रतिष्ठा को दर्शाता है।

Shoolini University Logo

Shoolini University को टाइम्स हाइअर एजुकेशन (THE) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत की नं. 1 निजी यूनिवर्सिटी और समग्र रूप से देश में दूसरी रैंक वाली यूनिवर्सिटी की मान्यता मिली है और यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया की अग्रणी यूनिवर्सिटी है जिसे ऑस्ट्रेलिया में नं. 1 और दुनिया भर में नं. 34 रैंक मिली है; यह पार्टनरशिप अकादमिक उत्कृष्टता और इनोवेशन के नए मानक स्थापित करती है।

इस डुअल-डिग्री प्रोग्राम की शुरुआत बैचलर ऑफ़ साइंस एडवांस्ड (ऑनर्स) से हो रही है; यह प्रोग्राम विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय करिकुलम देता है और एक ऐसे शैक्षिक अनुभव के दरवाज़े खोलता है जो सच में वैश्विक है। इस ऐतिहासिक समझौते के तहत, भारतीय विद्यार्थियों को एक अनूठी बढ़त मिल रही है और वे Shoolini University तथा यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेलबर्न में अंडरग्रेजुएट स्तर पर साइंस की पढ़ाई कर पाएँगे। एक विद्यार्थी के तौर पर उन्हें पूरी तरह बदलकर रख देने वाला यह सफ़र Shoolini University में दो वर्ष की पढ़ाई से शुरू होगा और बाक़ी दो वर्ष मेलबर्न में पढ़ाई के साथ पूरा होगा। विद्यार्थी तीसरे और चौथे वर्षों में कई प्रकार के मुख्य विषय (मेजर) चुन सकते हैं जैसे एग्रीकल्चर, सस्टेनेबिलिटी एंड एन्वायरन्मेन्ट, बायोसाइंसेज़ और कंप्यूटर साइंसेज़, जिसके साथ उन्हें सच्चे अर्थों में वैश्विक शिक्षा का अनुभव मिलेगा।

Shoolini University के वाइस चांसलर प्रोफ़ेसर अतुल खोसला ने पार्टनरशिप के लिए अपना उत्साह जताते हुए कहा, “हम हमारे असाधारण अंडरग्रेजुएट विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पढ़ाई करने के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेलबर्न के साथ किया जा रहा यह कोलैबोरेशन, एक विश्वस्तरीय संस्थान के रूप में Shoolini University की वैश्विक साख का प्रतीक है। साथ ही, इस कोलैबोरेशन से हमारे विद्यार्थियों के लिए और बहुत से अवसरों के दरवाज़े खुलते हैं।”

एक अतिरिक्त लाभ के तौर पर, पात्र विद्यार्थी अपनी पढ़ाई एक वर्ष और बढ़ा सकते हैं और यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेलबर्न में मास्टर्स ऑफ़ साइंस की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। साथ ही, ऑस्ट्रेलियाई सरकार के मानदंडों को पूरा करने वाले विद्यार्थी ऑस्ट्रेलिया में अपनी पढ़ाई पूरी होने के बाद वहाँ काम करने के अधिकारों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेलबर्न के कल्चर एंड एंगेजमेंट विभाग के ग्लोबल डिप्यूटी वाइस चांसलर प्रोफ़ेसर Michael Wesley ने कहा कि यह समझौता मेधावी भारतीय विद्यार्थियों को वैश्विक शिक्षा पाने और अपना अंतरराष्ट्रीय पेशेवर नेटवर्क बनाने के अवसर देगा।

प्रोफ़ेसर Wesley ने कहा, “यह पार्टनरशिप किसी भारतीय यूनिवर्सिटी के साथ हमारी चौथी और किसी निजी यूनिवर्सिटी के साथ पहली डुअल-डिग्री पार्टनरशिप है। हमें प्रसन्नता है कि हम Shoolini University के साथ मिलकर विद्यार्थियों को एक ऐसी अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा देने की दिशा में काम कर रहे हैं जो आज की कोने-कोने तक जुड़ी हुई दुनिया के लिए उन्हें तैयार करेगी।”

उन्होंने आगे कहा, “हम क्षमता बढ़ाने, अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा को आकार देने और भारतीय विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेलबर्न के पाँच लाख पूर्व-छात्रों वाले वैश्विक नेटवर्क से जोड़ने के लिए उत्कृष्ट भारतीय यूनिवर्सिटी से लंबे समय की पार्टनरशिप करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

इस प्रोग्राम का करिकुलम यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेलबर्न के कठोर मानकों का परिचायक है। साथ ही, Shoolini University के प्राध्यापक व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए मेलबर्न जाएँगे, जिससे दोनों संस्थानों के बीच ज्ञान के अधिक उल्लेखनीय आदान-प्रदान को बढ़ावा मिलेगा।

Shoolini University और यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेलबर्न साथ मिलकर भारतीय विद्यार्थियों के लिए असाधारण वैश्विक शिक्षा तक पहुँचने का रास्ता तैयार कर रहे हैं, जिससे अत्यधिक कुशल पेशेवरों की एक ऐसी नई पीढ़ी को बढ़ावा मिलेगा जो आज की कोने-कोने तक जुड़ी दुनिया में फलने-फूलने को पूरी तरह तैयार होगी।

इस बेहद अहम पार्टनरशिप को पिछले सप्ताह Shoolini University के प्रतिनिधि मंडल और यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेलबर्न के वरिष्ठ अधिकारी दल के बीच आयोजित एक बैठक में ठोस रूप दिया गया; Shoolini University के प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व वाइस चांसलर प्रोफ़ेसर Atul Khosla ने किया और मंडल में ट्रस्टी और एडमिशन्स की डायरेक्टर Avnee Khosla, रिसर्च विभाग के डीन Dr Saurabh Kulshrestha और एसोसिएट डायरेक्टर  Dr Rosey Dhanta शामिल थे, वहीं यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेलबर्न के वरिष्ठ अधिकारी दल में कल्चर एंड एंगेजमेंट विभाग के ग्लोबल डिप्यूटी वाइस चांसलर प्रोफ़ेसर Michael Wesley शामिल थे। 

इस बैठक ने एक ऐसे कोलैबोरेशन का रास्ता तैयार किया जो दोनों यूनिवर्सिटी और उनके विद्यार्थियों के लिए लाभकारी होगा।

Shoolini University के बारे में

2009 में स्थापित Shoolini University of Biotechnology and Management Sciences एक शोध-केंद्रित निजी यूनिवर्सिटी है जिसे UGC से पूर्ण मान्यता प्राप्त है। यह भारत की एक अग्रणी यूनिवर्सिटी है जिसे इनोवेशन पर अपने फ़ोकस, अच्छी क्वालिटी के प्लेसमेंट और विश्वस्तरीय प्राध्यापकों के लिए जाना जाता है। निचले हिमालयी क्षेत्र में स्थित इस यूनिवर्सिटी को NAAC से मान्यता प्राप्त है और इसे NIRF ने रैंक दी है।

लोगो: https://mma.prnewswire.com/media/792680/3954308/Shoolini_University_Logo.jpg

 

Cision View original content:https://www.prnewswire.com/in/news-releases/—shoolini—————301850747.html

Disclaimer: The above press release comes to you under an arrangement with PR Newswire. Indiahallabol.com takes no editorial responsibility for the same.

Check Also

भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस ने पेश किया वेल्थ मैक्सिमाइज़र — सभी शुल्कों की वापसी वाला यह यूलिप प्लान विशेष रूप से पॉलिसी बाज़ार पर है उपलब्ध

यूलिप श्रेणी की एकमात्र योजना जो प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान लागू सभी शुल्कों के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *