कुछ लोग नींद में क्यों चलते है ?

हमारे मस्तिष्क में एक नींद केंद्र होता है । सारे दिन काम करने के परिणामस्वरूप हमारे शरीर में लेक्टिक ऐसिड और केल्सियम बनता है । जब केल्सियम नींद केंद्र में पहुँचता है तब यह क्रियाशील हो जाता है और हमारे शरीर को नींद की अवस्था में ले जाता है । नींद की अवस्था में हमारे मस्तिष्क का सम्बन्ध शरीर के काम करने वाले अंगों से कट जाता है ।

नाड़ियों का सम्बन्ध मस्तिष्क से कट जाता है । परन्तु कुछ लोगों में नींद की अवस्था में मस्तिष्क तो सुप्तावस्था में रहता है । शरीर जाग्रत अवस्था में ही रहता है । यह नाड़ियों में कुछ असामान्य होने के कारण होता है । इसी कारण ये लोग नींद में चलने लगते है ।

इंडिया हल्ला बोल

Check Also

जाने क्यूँ पिता का गोत्र पुत्र को ही क्यों? पुत्री को क्यों प्राप्त नही होता

सभी भगवत प्रेमियों को दास का प्रणाम । यह विषय बहुत गहन अध्ययन का विषय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *