Ab Bolega India!

मानव को बुढ़ापा क्यों आता है ?

बच्चे के जन्म के समय उसके शरीर के सभी अंग नए होते है । समस्त जैविक प्रक्रियाए तेजी से चलती है ।लेकिन उम्र बढ़ने के साथ -साथ मानव में जीव वैज्ञानिक परिवर्तन होने लगते है जिन्हें रोक नहीं जा सकता है ।

इन्ही परिवर्तनों की वजह से उम्र बढ़ने पर बहुत-सी शारीरिक क्रियाए धीमी पद जाती है, नज़र कमजोर हो जाती है और बाल सफ़ेद होने लगते है । इन्हीं कारणों से मानव को बुढ़ापा आता है ।

इंडिया हल्ला बोल

Exit mobile version