धूप में कुछ देर बैठने के बाद आलस क्यों आने लगता है ?

सर्दी में सूर्य की गरमाहट वैसे बहुत आरामदेह होती है । विशेषकर सर्दियो में खाना खाने के बाद हर कोई थोड़ी देर धूप में लेटना या आराम करना चाहता है । वैसे खाने के बाद खून को खाना पचाने के काम में लगा दिया जाता है । जिसकी वजह से हमें आलस आता है ।

यदि कोई व्यक्ति चिल -चिलाती धूप में थोड़ी देर खड़ा रहे तो उसके शरीर से सारे आवश्यक तत्व पसीने के रूप में बाहर निकल जायेंगे और वह व्यक्ति निढाल हो कर गिर जायेगा ।

इंडिया हल्ला बोल

Check Also

जाने क्यूँ पिता का गोत्र पुत्र को ही क्यों? पुत्री को क्यों प्राप्त नही होता

सभी भगवत प्रेमियों को दास का प्रणाम । यह विषय बहुत गहन अध्ययन का विषय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *