राजस्थान वाटर सप्लाई एवं सीवरेज मैनेजमेंट बोर्ड की वित्त समिति की बैठक में 9 जिलों की 130 करोड़ 26 लाख रूपए की 16 पेयजल योजनाओं को मिली संशोधित प्रशासनिक वित्तीय स्वीकृति

राजस्थान वाटर सप्लाई एवं सीवरेज मैनेजमेंट बोर्ड की वित्त समिति की बैठक में 9 जिलों की 130 करोड़ 26 लाख रूपए की 16 पेयजल योजनाओं को संशोधित प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। वित्त समिति की बैठक में 5 करोड़ रूपए से अधिक राशि की जयपुर जिले की 2, करौली की 5, हनुमानगढ़ की 3, सवाई माधोपुर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, राजसमंद, बांसवाड़ा जिलों की एक-एक पेयजल योजना के लिए संशोधित प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी। इन पेयजल योजनाओं को पीपीसी की बैठक में संशोधित स्वीकृति दी गई थी।

इनमें पाइप लाइन बिछाने, स्वच्छ जलाशयों का निर्माण एवं पंप हाउस निर्माण जैसे कार्य किए जाएंगे।जिन पेयजल योजनाओं को मंजूरी मिली उनमें 12 करोड़ 73 लाख 92 हजार रूपए की सवाई माधोपुर जिले की नारोली चौर-भंवराकी-माधोपुरा-महरावण्ड पेयजल योजना, बांसवाड़ा जिले की 15 करोड़ 38 लाख 69 हजार रूपए की पालोड़ा-लसाड़ा-बासी चंदन सिंगोरा-ठीकरिया पेयजल योजना, उदयपुर जिले की 5 करोड़ 76 लाख 10 हजार रूपए की बरोठी ब्राहम्णान-भैरवी पेयजल योजना, अजमेर जिले की 5 करोड़ 44 लाख 30 हजार रूपए की देवरिया-मुण्डोती-मनोहरपुरा-लक्ष्मीपुरा पेयजल योजना, जयपुर जिले में 7 करोड़ 67 लाख 32 हजार रूपए की फागी पेयजल योजना तथा 6 करोड़ 28 लाख 5 हजार रूपए की जमवारामढ़ पेयजल योजना, जोधपुर जिले में 5 करोड़ 8 लाख रूपए की केलावडकला-जम्भेश्वरनगर-स्वामी उगमगिरीजी केडी पेयजल योजना, राजसमंद जिले में 5 करोड़ 17 लाख 15 हजार रूपए की जनावद-जस्साजी का गुढ़ा-निमरी-सोनियाना पेयजल योजना को स्वीति दी गई।

इसी प्रकार करौली जिले की पांच पेयजल योजनाओं में 9 करोड़ 81 लाख 84 हजार रूपए की बालघाट-नागल शेरपुर पेयजल योजना, 6 करोड़ 90 लाख 4 हजार रूपए की रतियापुरा-भाऊवापुरा पेयजल योजना, 6 करोड़ 62 लाख 55 हजार रूपए की हरनगर-माहू पेयजल योजना, 6 करोड़ 42 लाख 18 हजार रूपए की गुडिया पहाड़ी पेयजल योजना तथा 5 करोड़ 78 लाख 90 हजार रूपए की कैलादेवी पेयजल योजना को मंजूरी दी।

साथ ही हनुमानगढ़ जिले में 17 करोड़ 83 लाख 18 हजार रूपए की 6 एसडीआर (गांधी बड़ी) पेयजल योजना, 7 करोड़ 46 लाख 69 हजार रूपए की 6 एनटीआर (नेतराना) पेयजल योजना एवं 5 करोड़ 87 लाख 59 हजार रूपए की करणपुरा-मुंसरी पेयजल योजना को मंजूरी दी गई। इस प्रकार कुल 9 जिलों की 130 करोड़ 26 लाख 50 हजार रुपए की 16 पेयजल योजनाओं को वित्तीय समिति की बैठक में स्वीकृति मिली।वित्त समिति की बैठक में सवाई माधोपुर जिले की बौंली तहसील में 11 करोड़ 98 लाख रूपए के जल जीवन मिशन के कायोर्ं तथा हनुमानगढ़ जिले के भादरा उपखंड में 7 करोड़ 8 लाख रूपए के जल जीवन मिशन के कायोर्ं की निविदा को मंजूरी दी गई।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *