बिजली का बल्ब गोल क्यों होता है?

बिजली के बल्ब का कांच बहुत पतला होता है फिर भी बल्ब को साकेट में लगाते समय वह टूटता नहीं हालांकि हमने बल्ब को काफी जोर से पकड़ा होता है, क्या कारण है? बिजली का बल्ब अंडे के खोल के सिद्धान्त पर बना होता है, अंडे का खोल पतला होता है , फिर भी अंडे को दबाकर तोड़ना आसान नहीं , अंडे को जोर से पकड़ने या दबाने पर उस पर पड़ने वाला बल अंडे के पूरे धरातल में फैल जाता है, वह किसी एक बिंदु पर केंद्रित नहीं हो पाता ।

मुर्गी अंडे पर बैठकर उसे सेती है मगर उसके वजन से अंडा टूटता नहीं है, अंडे के खोल की सरंचना ही उसे इतना मजबूत बनाती है । इंजीनियर इस आकृति की इस खूबी का उपयोग बल्ब, जलाशयों के बांध आदि को बनाने में करते हैं, जिन्हें बहुत दबाव सहना होता है ।

इंडिया हल्ला बोल

Check Also

जाने क्यूँ पिता का गोत्र पुत्र को ही क्यों? पुत्री को क्यों प्राप्त नही होता

सभी भगवत प्रेमियों को दास का प्रणाम । यह विषय बहुत गहन अध्ययन का विषय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *