दिल्ली के जाकिर नगर इलाके में आग की खबर है. इस आग में 6 लोगों के मारे जाने की खबर है. मरने वालों में 2 महिला, 2 पुरुष और 2 बच्चे शामिल हैं.
ऐसा बताया जा रहा है कि घटनास्थल से 20 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. इस घटना में 11 लोगों के घायल होने की भी खबर है.
बीती रात करीब 02.30 बजे फायर विभाग को आग लगने की सूचना मिली. जिस इमारत में यह आग लगी वह 4 मंजिला है. हादसे के वक्त जान बचाने के लिए लोगों ने तीसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी.
शुरुआती जानकारी में आग लगने का कारण बिजली के मीटर में स्पार्क बताया जा रहा है. मरने वालों में 2 बच्चे भी शामिल हैं. दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी.