ओलिंपियन बॉक्सर मनोज कुमार ने हरियाणा की रहने वाली नेहा से शादी की। उन्होंने दहेज में सिर्फ एक मुट्ठी चावल लिया। शादी हिंदू रीति-रिवाजों से हुई। मनोज को 2014 में अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया था।मनोज के बड़े भाई और कोच राजेश कुमार ने बताया कि दहेज के लिए हमारी कोई मांग नहीं थी।
हमने एक मुट्ठी चावल लिए। देश के लाखों लोग मनोज को फॉलो करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर सभी युवा बिना दहेज लिए शादी करें तो लड़की के माता-पिता से बेटी की शादी का आर्थिक बोझ खत्म हो जाएगा।मनोज कुमार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बार भारत को मेडल दिला चुके हैं। उन्हें 2014 में अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया।
उन्होंने 2007 में एशियन चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज, 2010 दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड और 2018 कॉमनवेल्थ में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसके अलावा उन्होंने साउथ एशियन गेम्स 2016 में गोल्ड हासिल किया था।
मनोज की बारात में अर्जुन अवॉर्ड विजेता और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा, अर्जुन अवॉर्ड विजेता बॉक्सर जितेंद्र, एशियन खेलों में स्वर्ण पदक विजेता बॉक्सर अमित पंघाल, बॉक्सर धीरज, ओलिंपियन सुमित सांगवान, द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेता जयदेव बिष्ट, अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर गौरव बिधुड़ी, बॉक्सर नीलकमल, दिनेश ओलंपियन और कोच जगदीप हुड्डा शामिल हुए।