इंग्लिश प्रीमियर लीग में खेले गए मैच में आर्सेनल ने साउथैम्पटन को 2-0 से मात दी। इस जीत के साथ ही आर्सेनल लीग सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है।सैंट मैरी स्टेडियम में खेले गए इस मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों की ओर से एक भी गोल नहीं हुआ। दूसरे हाफ में एलेक्सिस सांचेज ने 55वें मिनट में पहला गोल दाग कर आर्सेनल को बढ़त दिलाई।
83वें मिनट में ओलिवर गिरोउड के गोल ने क्लब को साउथैम्पटन पर 2-0 से बढ़त दिला दी।सांचेज चिली के पहले ऐसे अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ईपीएल के एक सत्र में 20 गोल दागे हैं। इससे पहले, नीदरलैंड्स के रोबिन वान पर्सी ने 2011-12 सीजन में 30 गोल दागे थे।प्रीमियर लीग सूची में साउथैम्पटन 42 अंकों के साथ 10वें स्थान पर है।